भारतीय रेल से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी FOR RAILWAY, SSC ,RRB, etc. Exam
रेलवे से संबंधित प्रश्नोत्तर
PART-3 ●सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन ● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है— 40% ● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी ● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे ● ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में ● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू ● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है— चेन्नई और बैंगालुरू ● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे ● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964 ई. ● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी तय की— 34 किमी ● रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई. ● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में ● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है— 16.45 किमी ● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 4256 किमी ●किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की नियुक्ति हुई? उत्तर-रेलवे में ●भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है? लगभग 16% ●भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है? श्रीमती सुरेखा यादव ●भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं? मुमताज काथावाला ●भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं? श्रीमती प्रीति कुमारी ●भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं? श्रीमती शोभना जैन ●भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं? श्रीमती सुधा चौबे ●भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन हैं? श्रीमती सौम्या राघवन ●भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं? श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
PART-3 ●सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन ● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है— 40% ● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी ● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे ● ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में ● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू ● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है— चेन्नई और बैंगालुरू ● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे ● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964 ई. ● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी तय की— 34 किमी ● रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई. ● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में ● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है— 16.45 किमी ● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 4256 किमी ●किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की नियुक्ति हुई? उत्तर-रेलवे में ●भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है? लगभग 16% ●भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है? श्रीमती सुरेखा यादव ●भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं? मुमताज काथावाला ●भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं? श्रीमती प्रीति कुमारी ●भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं? श्रीमती शोभना जैन ●भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं? श्रीमती सुधा चौबे ●भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन हैं? श्रीमती सौम्या राघवन ●भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं? श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
Comments
Post a Comment